लावारिस lavaris
आपका क्या होगा जनाब-ए-आली आपका क्या होगा
अपने आगे ना पीछे ना कोई ऊपर-नीचे -२ रोने वाला
ना कोई रोने वाली जनाब-ए-आली आपका क्या होगा
आप भी मेरी तरह इन्सान की औलाद हैं
आप मुँह माँगी दुआ हम अनसुनी फ़रियाद है -२
वो जिन्हें सारा ज़माना समझे लावारिस यहाँ
आप जैसे ज़ालिमों के ज़ुल्म की ईजाद हैं -२
गाली हुज़ूर की तो लगती दुआओं जैसी -२
हम दुआ भी दें तो लगे है गाली
आपका क्या होगा ...
आपके माथे से छलके जो पसीना भी कहीं
आसमाँ हिलने लगे और काँप उट्ठे ये ज़मीं
आपका तो ये पसीना ख़ून से भी क़ीमती
और अपने ख़ून की क़ीमत यहाँ कुछ भी नहीं
अपना तो ख़ून पानी जीना-मरना बेमानी -२
वक़्त की हर अदा है अपनी देखी-भाली
आपका क्या होगा ...
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है - २
जो है नाम वाला वही तो बदनाम है
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
जिसकी बीवी लम्बी उसका भी बड़ा नाम है - २
कोठे से लगा दो सीढ़ी का क्या काम है
मेरे अंगने में ...
जिसकी बीवी मोटी उसका भी बड़ा नाम है - २
बिस्तर पे लिटा दो गद्दे का क्या काम है
मेरे अंगने में ...
जिसकी बीवी गोरी उसका भी बड़ा नाम है - २
कमरे में बिठा लो बिजली का क्या काम है
मेरे अंगने में ...
जिसकी बीवी काली उसका भी बड़ा नाम है - २
आँखों में बसा लो सुरमे का क्या काम है
मेरे अंगने में ...
जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है
छोटी छोटी, छोटी नाटी, छोटी नाटी ... - २
गोद में बिठा लो बच्चे का क्या काम है
मेरे अंगने में ...