Musings
            Public · Protected · Private
        
        
    कभी कभी kabhi kabhi
    
    - 
                    2008-06-19 23:30कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है के ये बदन ये निगाहें मेरी अमानत हैं ये गेसुओं की घनी छाँव हैं मेरी ख़ातिर ये होंठ और ये बाहें मेरी अमानत हैं कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है के जैसे तू मुझे चाहेगी उम्र भर यूँही उठेगी मेरी तरफ़ प्यार की नज़र यूँही मैं जानता हूँ के तू ग़ैर है मगर यूँही कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है के जैसे बजती हैं शहनाइयां सी राहों में सुहाग रात है घूँघट उठा रहा हूँ मैं सिमट रही है तू शरमा के मेरी बाहों में कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
 - 
                    2008-06-19 23:34मैं हर इक पल का शायर हूँ हर इक पल मेरी कहानी है हर इक पल मेरी हस्ती है हर इक पल मेरी जवानी है मैं हर इक पल का शायर हूँ रिश्तों का रूप बदलता है, बुनियादें खत्म नहीं होतीं ख़्वाबों और उमँगों की मियादें खत्म नहीं होतीं इक फूल में तेरा रूप बसा, इक फूल में मेरी जवानी है इक चेहरा तेरी निशानी है, इक चेहरा मेरी निशानी है मैं हर इक पल का शायर हूँ तुझको मुझको जीवन अम्रित अब इन हाथों से पीना है इनकी धड़कन में बसना है, इनकी साँसों में जीना है तू अपनी अदाएं बक्ष इन्हें, मैं अपनी वफ़ाएं देता हूँ जो अपने लिए सोचीं थी कभी, वो सारी दुआएं देता हूँ मैं हर इक पल का शायर हूँ
 - 
                    2008-06-19 23:37मैं पल दो पल का शायर हूँ पल दो पल मेरी कहानी है पल दो पल मेरी हस्ती है पल दो पल मेरी जवानी है मैं पल दो पल का शायर हूँ मुझसे पहले कितने शायर आए और आकर चले गए कुछ आहें भर कर लौट गए कुछ नग़मे गाकर चले गए वो भी एक पल का किस्सा था मैं भी एक पल का किस्सा हूँ कल तुमसे जुदा हो जाऊँगा वो आज तुम्हारा हिस्सा हूँ मैं पल दो पल का शायर हूँ कल और आएंगे नग़मों की खिलती कलियाँ चुनने वाले मुझसे बेहतर कहने वाले तुमसे बेहतर सुनने वाले कल कोई मुझको याद करे क्यूँ कोई मुझको याद करे मसरूफ़ ज़माना मेरे लिये क्यूँ वक़्त अपना बरबाद करे मैं पल दो पल का शायर हूँ
 
This blog is frozen. No new comments or edits allowed.