Musings
Public · Protected · Private
अनाडी Anadi
-
2010-09-12 18:05किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार- जीना इसी का नाम है। माना अपनी जेब से फकीर हैं, फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं, मिटे जो प्यार के लिए वो जिंदगी, जले बहार के लिए वो जिंदगी, किसी को हो न हो, हमें तो एतबार- जीना इसी का नाम है। रिश्ता दिल से दिल के एतबार का, जिंदा हमीं से नाम प्यार का, कि मरके भी किसी को याद आएँगे, किसी के आँसुओं पे मुस्कराएँगे, कहेगा फूल हर कली से बार-बार- जीना इसी का नाम है।
This blog is frozen. No new comments or edits allowed.