Public · Protected · Private
मै ने प्यर किया Mai ne pyar kiya
Type: Public  |  Created: 2008-01-09  |  Frozen: Yes
« Previous Public Blog Next Public Blog »
Comments
  • आते जाते, हंसते गाते सोचा था मैंने मन में कई बार वो पहली नज़र, हलका सा असर करत है क्यों इस दिल को बेकरार रुक के चलना, चल के रुकना ना जाने तुम्हें है किस का इन्तज़ार तेरा वो यकीन, कहीं मैं तो नहीं लगता है यही क्यों मुझको बार बार यही सच है शयद मैने प्यार किया हां हां त्तुमसे मैंने प्यार किया आते जाते, हंसते गाते सोचा था मैंने मन में कई बार होठों की कली, कुछ और खिली यह दिल पे हुआ है किसका इखतयार तुम कौन हो, बतला तो दो क्यों करने लगी मैं तुम पे ऐतबार खामोश रहूं या मैं कह दूं या कर लूं मैं चुपके से ये स्वीकर यही सच है शायद मैने प्यार किया हां हां तुमसे मैंने प्यार किया
    2008-01-09 19:25
  • आते जाते, हंसते गाते
    2008-06-20 13:18
This blog is frozen. No new comments or edits allowed.